मंझौल. मंझौल थानान्तर्गत सिऊरी घाट के निकट अपराधियों का तांडव एक फिर सर चढ़कर बोल रहा है. आये दिन चोरी की घटना से लोग परेशान नजर आ रहें हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों का आतंक इन दिनों लगातार बढ़ रही है. सिउरी घाट स्थित हनुमान मंदिर में लगे दानपेटी को मशीन से काटकर उसमें रखें दान के रुपये ले भागा. इससे पहले भी भारती इंटरप्राइजेज दुकान से चोरों ने बैट्री की चोरी कर ली गई थी. दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि हमारे यहां से बराबर चोरी होती है, सब कुछ जानते हुए चोरों के डर से चुप रहते हैं ताकि चोरों का आतंक कहीं अधिक ना बढ़ जाय. शाम के समय अपराधियों का जमावड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों पर अंकुश लगाने की अपील की है. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों का आतंक कम हो सके. मंझौल थाने की पुलिस को इस मामले में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

