भगवानपुर. बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर ने बुधवार को प्रखंड मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यहां हम लोगों को जागरूक करने आए हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है, लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद आपके बच्चों को बिहार में अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिला तो आकर प्रशांत किशोर का गर्दन पकड़ लेना. उन्होंने कहा कि इस वर्ष छठ पूजा के बाद बछवाड़ा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने मोदी, नीतीश सहित लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर बरसे. इस दौरान बिहार के सुप्रसिद्ध कलाकार सुनील छैला बिहारी के द्वारा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा किये गए वादे को अपने संगीत के धुनों के माध्यम से उपस्थित युवाओं में जोश भर दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सुराज के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, जन सुराज के नेता डा सोनू शंकर, सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन चौधरी, मुखिया अनिल सिंह, दिलीप कुमार, मुखिया अरविंद राय, सोमेश चौधरी, आनंद कुमार मोना, महिला नेत्री रूपम कुमारी सहित सैकड़ों जन सुराज के कार्यकर्ता जुटे हुए थे. इस दौरान प्रशांत किशोर को सुनने के लिए प्रखंड मुख्यालय मैदान में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

