12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है वोट : प्रशांत किशोर

बिहार बदलाव यात्रा'''' के तहत आज जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे.

बेगूसराय/मटिहानी. बिहार बदलाव यात्रा के तहत रविवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले सुबह में बेगूसराय बीहट स्थित सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और बिहार के बेहतर भविष्य की कामना की. बेगूसराय पहुंचने पर प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. प्रशांत किशोर मटिहानी हाइस्कूल के मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं. जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलिंडर और बिजली मिल रही है लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने बेगूसराय की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोट बिहार के लोगों का है, इसलिए फैक्ट्री भी बिहार में लगनी चाहिए. जब उन्होंने लोगों से पूछा कि फैक्ट्री गुजरात में लगनी चाहिए या बिहार में, तो लोगों ने एक स्वर में कहा कि फैक्ट्री अब सूरत में नहीं, बल्कि बिहार में लगनी चाहिए. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डा राजनीश कुमार, डा रंजन चौधरी, कुशेश्वर भगत,अजीत गौतम, संजय गौतम,उप प्रमुख सह जन सुराज के जिला युवा अध्यक्ष सुधांशु कुमार, प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय सहित अन्य ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार एवं मंच संचालन तुफैल अहमद ने की. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार सिमरिया के रास्ते बीहट पहुंचने पर गाजे-बाजे व जिंदाबाद के नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बीहट बाजार के रास्ते चिलचिलाती धूप और उमस के बावजूद सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा करते हुए बीहट स्थित सिद्धपीठ बड़की दुर्गामंदिर परिसर पहुंचे.वहां उनका स्वागत दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी पंकज फलाहारी व मंदिर पूजा समिति के लोगों ने किया. इस मौके पर साइकिल पे संडे टीम के सुजीत कुमार,विनोद भारती,अंशु,रामगोविंद,कन्हैया कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर पार्टी नेता का सम्मान किया.इसके अलावे जनसुराज नेता ने जीरोमाइल में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन निवेदित किया.इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,पार्टी जिलाध्यक्ष डा रजनीश कुमार,जिला पर्यवेक्षक अजित गौतम,आर एन सिंह, डा सोनू शंकर,अरविंद राय, बीहट नगर युवाध्यक्ष चंदन कुमार,सुरजीत पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel