13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : होली में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध : थानाध्यक्ष

Begusarai News : होली पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बलिया. आगामी होली पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से रंगों का त्योहार होली को देखते हुये विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के स्थल का चयन किया गया. बैठक में सदस्यों के द्वारा होली पर्व 14 एवं 15 मार्च को दो दिन में मनाये जाने की बात बताई गयी.

होली को लेकर बलिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बैठक में मौजुद सदस्यों को संबोधित करते हुये प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने कहा कि होली केवल रंगों का ही नहीं बल्कि यह भाईचारे का भी पूर्व है. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिये सभी डीजे धारकों को बांड कर दिया गया है. इस दौरान 200 से अधिक लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई भी की गयी है. साथ ही दो व्यक्ति के विरुद्ध सीसीए का भी प्रस्ताव भेजा गया है. होली को के मद्देनजर जिला से स्पेशल फोर्स की एक टीम मंगाई जायेगी जो विशेष रूप से किसी भी घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पहुंचेगी. इसके अलावे 112 एवं टाइगर मोबाइल पुलिस की टीम भी तत्पर रहेगी. उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर हुरदंग करने वाले किसी भी परिस्थिति में बक्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी के विरुद्ध हमारा अभियान चल रहा है. किसी भी परिस्थिति में मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग वाले बक्शे नहीं जाएंगे. गांजा तस्कर के विरुद्ध भी हमारा अभियान चल रहा है. कुछ जगहों को चिन्हित कर ली गयी है. रमजान का महीना होने के कारण होली पर्व को देखते हुये विशेष चौकसी बरती जायेगी. नगर क्षेत्र के बलिया बाजार, लखमिनियां बाजार, मीरशीकार टोला, सैदन चक पर विशेष बल तैनात किये जाएंगे. आगामी 12 मार्च की शाम प्रशासन के द्वारा पैदल फ्लैग मार्च भी किया जायेगा. बैठक में चिकित्सक डॉ जयप्रकाश अग्रवाल, मो हारुन रशीद, मो फरोग उर रहमान, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, अरुण महतो, जदयू नेता मृत्युंजय कुमार, भाजपा नेता राकेश रोशन उर्फ मुन्ना, जयशंकर प्रसाद रस्तोगी, मो जाकिर, शंकर साह, जयशंकर प्रसाद साह, प्रेम कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, विनोद शर्मा, युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, वार्ड पार्षद देव कुमार, कुमार गौरव, मो शहजादुज्जमा उर्फ सैफी, मो रुस्तम, मो शाहिद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel