बेगूसराय. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इवीएम मशीन में प्रत्याशियों के नाम अंकित किये जा चुके हैं. वोटर पर्ची सभी विधानसभा में उपलब्ध करा दिया गया है. दो से तीन दिनों में बीएलओ के द्वारा वोटर पर्ची को घर-घर पहुंचा दिया जायेगा. उक्त सभी बातें समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये डीएम तुषार सिंगला ने कही. डीएम ने कहा कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फ़ोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मोबाइल फ़ोन रखने के लिये एक टीम अलग से तैनात रहेगी. डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में कुल 17 मामले संज्ञान में आये थे. जिसमें से 05 मामला दर्ज किया गया.
मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि जिला के कुल 2537 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. जिसका कंट्रोल रूम कारगिल विजय सभा भवन में होगा. इसके लिये जिला के सभी नेटवर्क प्रोवाइडर से बात की गयी है. वहीं सभी सात विधानसभा ईवीएम कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं उम्मीदवार एवं उनके एजेंट के उपस्थिति में 05 प्रतिशत इवीएम पर एक हजार से अधिक मॉक पोल कराया गया है.होम वोटिंग के लिए 124 आवेदन हुए थे प्राप्त
डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि होम वोटिंग के लिये 124 आवेदन प्राप्त हुये थे. जिसमें से 120 होम वोटिंग कराया गया. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 130 लोगों पर सीसीए की कार्यवाई की गई. वहीं उन्होंने बताया कि 931 क्रिटिकल बूथ है. जहाँ पर विशेष कर सीएपीएफ बल को तैनात किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

