बीहट. गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज से नौ दिवसीय पुस्तक महोत्सव शुरू हो रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बाल गतिविधियों के लिए बाल रंगमंच के निदेशक ऋषिकेश कुमार भी आमंत्रित किये गये हैं, जहां 200 से अधिक स्टाल होंगे और 100 से अधिक प्रकाशक अपनी पुस्तकें प्रदर्शित करेंगे. महोत्सव में साहित्यिक कार्यक्रम,बच्चों के लिए गतिविधियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होने के क्रम में उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के जरिये अध्यात्म की नगरी में साहित्य को नए आयाम मिलेंगे. कोशिश है कि महोत्सव के माध्यम से लोगों में पुस्तक पढ़ने की आदत बने.युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के बैनर तले बच्चों को नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. कहा कि बच्चों को खेल-खेल में हम शिक्षा के प्रति जागरुक कर सकते हैं. बच्चे जिस विधा में रुचि रखते हैं उन्हें उस विधा में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. बताते चलें कि नगर परिषद बीहट के मल्हीपुर निवासी ऋषिकेश कुमार मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से पढ़ाई की. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली संस्कार रंग टोली में अभिनेता-प्रशिक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से नाट्य शास्त्र में स्नातकोत्तर किया है. साथ ही लगातार बेगूसराय, बिहार सहित अन्य राज्यों में नाटक के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे है. बच्चों के बीच बाल रंगमंच करने के लिए ऋषिकेश कुमार को वर्ष 2019 में रंगकर्मी प्रवीण स्मृति सम्मान भी दी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

