बेगूसराय. माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों को तंबाकू और उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य था स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू से दूरी था. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा तंबाकू जीवन का नहीं, मृत्यु का कारण है. एक शिक्षित समाज तभी संभव है जब युवा पीढ़ी नशे से दूर रहें. हमें एक-दूसरे को जागरूक करने की जिम्मेदारी लेनी होगी. मौके पर निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा तंबाकू केवल शरीर को ही नहीं, पूरे परिवार को प्रभावित करता है. आज का युवा यदि स्वस्थ रहेगा, तभी कल का भारत समृद्ध बनेगा. स्कूलों में ऐसी पहल बहुत जरूरी है. मौके पर छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन और छोटे नाट्य रूपांतरण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है