तेघड़ा. अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत वार्ड 15 बजलपुरा निवासी गोपाल कुमार उर्फ गोलू की घात लगाये अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दिया था. उक्त कांड में शामिल दो अपराधियों को मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन घटना के लगभग पांच महीना बाद हत्याकांड में शामिल शातिर शूटर को तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं तकनीकी टीम के सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाई में मोकामा थाना क्षेत्र मोलदियार टोला निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. और तेघड़ा थाना पुलिस ने गोलू हत्याकांड के सभी तीन नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चलें कि एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर एवं तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह ने छापेमारी कर शातिर शूटर मोकामा थाना मोलदियार टोला निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें 20 दिसंबर को तेघड़ा थाना अंतर्गत गोपाल कुमार उर्फ गोलू पिता राम लग्न सिंह, वार्ड संख्या 15 बजलपुरा निवासी की हत्या अपराधियों के द्वारा कांग्रेस आफिस तेघड़ा स्थित किराना दुकान से अपनी दादी के द्वादश श्रद्धाक्रम का सामान खरीद कर जब वापस मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी रास्ते में अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक अपराधी गोलू भी तेघड़ा थानाक्षेत्र के हवलदार हत्याकांड सहित विभिन्न कांड का आरोपी था. तेघड़ा पुलिस शातिर शूटर रवि की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. खोदावंदपुर बीडीओ को मिला बीइओ का अतिरिक्त प्रभार खोदावंदपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी खोदावंदपुर नवनीत नमन को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिलाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी किया है. बताते चलें कि खोदावंदपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय के विगत 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो जाने के कारण बीइओ का पद रिक्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

