17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को संदलपुर गांव पहुंचकर हम प्रखंड अध्यक्ष मृतक राकेश उर्फ विकास कुमार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.

साहेबपुरकमाल. बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को संदलपुर गांव पहुंचकर हम प्रखंड अध्यक्ष मृतक राकेश उर्फ विकास कुमार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. सांसद को घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जहां हमलोग बसे हैं यह क्षेत्र अपराधियों का आतंक चरम पर है. अपराधी बराबर यहां किसी न किसी घटना को अंजाम देता रहता है परंतु पुलिस प्रशासन उसपर नियंत्रण नहीं कर पाती है. पुलिस का भय नहीं होने के कारण ही अपराधियों ने राकेश की पहले पिटाई की फिर अपहरण किया. उसके बाद उसकी हत्या भी कर दी. इस जघन्य अपराध से गुस्साए लोगों ने साफ कहा कि अपराधी को काउंटर कर देना चाहिए. परिजनों के साथ साथ जब स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही कार्यशैली से सांसद को अवगत कराते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई को खानापूर्ति बताया तो सांसद को भी गुस्सा आ गया और मौजूद पुलिस पदाधिकारी से कहा कि हम भी कुर्की जब्ती वाले घर को देखकर आया हूं अबतक अपराधी का मकान जमींदोज हो जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ. मृतक का परिजन ने कहा कि घटना के बाद अपराधी के गुर्गों द्वारा धमकी दी जा रही है. जिससे हमलोग भय की साया में जीने पर मजबूर है. अगर सुरक्षा और सहायता नहीं मिली तो हमलोग पलायन करने को मजबूर होंगे. पीड़ित परिवार की व्यथा सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अभी थाना जा रहा हूं और वहीं बैठकर पुलिस के आला अधिकारी को हालात से अवगत कराऊंगा और प्रभावी और ठोस कार्रवाई करवाऊंगा. मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू नेता अमर कुमार सिंह, हम जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel