बेगूसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जीडी कॉलेज एवं कोऑपरेटिव कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन सामान्य को नारी सशक्तीकरण के विभिन्न नारी सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जब 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने की बात हो रही है तो उसमें नारी सशक्तिकरण की बड़ी भूमिका है. समाज की आधी आबादी को मजबूत किए बिना यह कतई संभव नहीं है.
जीडी कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
विद्यार्थी परिषद अपने प्रत्येक कार्य एवं गतिविधि में छात्राओं की भूमिका बढ़ा रही है ताकि आने वाले समय में समाज का नेतृत्व पुरुष के बराबर नारी भी कर सके. जीडी कॉलेज प्राचार्य प्रो राम अवधेश कुमार एवं कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से जन सामान्य में एक मानस का विकास होता है जिसके आधार पर वह अपने परिवार और समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिये प्रेरित होते हैं. विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास सराहनीय है कि आज के दिन इन लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है. अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शशिकांत पांडे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सहर अफरोज ने कहा कि आज जब समाज का शायद ही कोई ऐसा अंग है जहां महिलाओं की भूमिकाना हो लेकिन सभी प्रकार की अनुकूलता के बाद भी हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि वर्तमान दौर में महिलाओं एवं नारियों की सुरक्षा सवाल के घेरे में है. जिसमें केवल सरकार दोषी नहीं है. यह तब तक नहीं हो सकता है जब तक हम प्रत्येक महिला में अपनत्व नहीं खोजेंगे. हम एक चरित्रवान राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकते हैं. जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश है कि हम अपने घर की बेटियों के साथ वही बर्ताव करें जो अपने बेटों के साथ करते हैं. मौके पर नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार, नीतीश कुमार, सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार, राहुल कुमार ,कृष्ण कुमार, उज्जवल आशीष सत्यम ,मंगल माधव, उत्पल कांत, नयन, सौरभ, कोऑपरेटिव कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक, रौनक शुभम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है