वीरपुर. थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के फजीलपुर गांव में समाज में बादशाहत कायम करने के लिए एक फुटकर दुकानदार को उधार में सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने पीटकर जख्मी कर दिया. पीड़ित दुकानदार शनिश्चर यादव के पुत्र सुनील यादव ने अपने ही ग्रामीण दिनेश यादव के पुत्र सचिन यादव पर सिकरेट उधार मांगने पर देने से इंकार किया तो जमकर मारपीट कर 10 हजार रुपए भी छीन लिया और सर फोर कर जख्मी कर दिया साथ ही मोवाईल को छतिग्रस्त करने संवंधी स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है।.इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में जांचोपरांत मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

