12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण के 10 दिन बाद ही सड़क और नाले के ढक्कन का टूटना हो गया शुरू

नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या-35 में मो कुद्दुस के घर से मल्हीपुर चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास तीन सितंबर को किया गया था.

बीहट. नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या-35 में मो कुद्दुस के घर से मल्हीपुर चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास तीन सितंबर को किया गया था. उसके दो दिन बाद सड़क व नाला निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया, लेकिन निर्माण कार्य के दस दिनों के बाद से ही सड़क और नाले के ढक्कन का टूटना शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने इस घटिया निर्माण कार्य की शिकायत नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार से करते हुए बताया कि बीचो बीच सड़क पर बने नाले के ढक्कन के क्षतिग्रस्त होने से रोज गाड़ी का एक्सीडेंट हो रहा है. बाइक सवार गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है. शनिवार की सुबह जब उप मुख्य पार्षद ने वार्ड संख्या-35 में कार्य का निरीक्षण किया तो पाया कि बीच सड़क पर नाले का ढक्कन टूटा हुआ है और सरिया से सीमेंट झड़ने लगा है.उप मुख्य पार्षद ने घटिया निर्माण कार्य को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नाला सह सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है.ना सही से सरिया दिया जा रहा है और ना सीमेंट. इसके अलावा गिट्टी में धूल की मात्रा अधिक होने से सड़क निर्माण होते ही टूटने लगता है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद बीहट में कमीशनखोरी के कारण आम नागरिकों को यह फजीहत झेलनी पड़ रही है. यदि इसमें सुधार हुआ तो आम नागरिकों के साथ आचार संहिता के बाद धरना पर बैठेंगे. नगर परिषद बीहट में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने पर जिला पदाधिकारी और नगर विकास एव आवास विभाग के सचिव से भी लिखित शिकायत करेंगे. वार्ड संख्या-35 व अन्य जगह चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel