9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने अपने कारपोरेट मित्रों को सौंप दी हैं बड़ी सरकारी कंपनियां : प्रियंका गांधी

बछवाड़ा. बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर शनिवार को रानी एक पंचायत के अयोध्या टोल मैदान में महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास के समर्थन में सांसद सह कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.

बछवाड़ा. बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर शनिवार को रानी एक पंचायत के अयोध्या टोल मैदान में महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास के समर्थन में सांसद सह कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में निजीकरण चरम पर है और प्रधानमंत्री ने बड़ी सरकारी कम्पनियों को अपने कार्पोरेट मित्रों को सौंप दी है. उन्होंने सवाल किया कि अगर वे डेढ़ करोड़ नौकरियां देने की बात कर रहे हैं, तो बीस वर्षों में क्यों नहीं दिया. आप क्या कर रहे थे अब तक. किसानों कौन लूट रहे हैं. बिजनेस खत्म कर रहे हैं, इनके हाथों में अब कुछ नहीं बचा है. जो आपका था वो अपने दोस्तों को दे चुके हैं. उन्होंने कहा बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. महिलाओं को अपने बेटियों की चिंता है डर ऐसा है कि कमाने जाना भी चाहे तो नहीं जा सकती है. उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में अब कुछ नहीं बचा है. यहां की सरकार दिल्ली से चल रही है. वे लोग जैसा कहते हैं नीतीश कुमार वहीं करते हैं. यहां के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर अपनी आजादी के लिए लोगों को लड़ना होगा. अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य के लिए संघर्ष करना होगा और बिहार की स्थिति परिस्थिति को बदलनी होगी, तभी हमारा विकास संभव है. प्रियंका गांधी ने कहा कि ये लोग वोट चोर हैं. आपके वोट चोरी कर सरकार बनाते हैं. इन लोगों ने बीस साल तक राज किया है, अब जनता समझने लगी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में अपराध बढ़े हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर है. नौजवानों का जीवन मुश्किल में है. उद्योगपतियों की हत्या हो रही है. हाल में चुनाव प्रचार के दौरान नेता की हत्या कर दी गयी. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. बिहार में दिल्ली से सरकार चल रही है. मोदी जी कहते हैं डबल इंजन की सरकार चलायेंगे, लेकिन सिंगल इंजन है, जो दिल्ली से चलता है. उन्होंने कहा कि बहनों हम भी आपकी तरह एक महिला हूं, मैं समझती हूं कि महिलाओं को कैसे समाज का पूरा बोझ उठाना पड़ता है. मोदी जी आपके लिए क्या किए, चुनाव आया तो बोल रहे है दस हजार रूपया ले लो. इसका क्या मतलब है. आपसे फायदा लेना है तो दस हजार बांट रहे हैं,पता नहीं चुनाव के बाद क्या करेंगे. इन लोगों की नीयत ठीक नहीं है. ये लोग दस हजार रुपया बांट रहे हैं, ले लो लेकिन वोट सोच समझकर देना. उन्होंने कहा महिलाओं आप अपनी बुद्धि और विवेक से काम लो,चुनाव का समय है,नेता आएंगे और फिर चले जाएंगे, आप फैसला करो कि ऐसी सरकार आए जो आपको आगे बढ़ाएं. सभा के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, आईआईपी जिलाध्यक्ष विनोद तांती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, वीआइपी अध्यक्ष जयजय राम सहनी, प्रवक्ता दुलारचंद सहनी, कांग्रेस नेता शशिशेखर राय,गोपाल कुमार गिरधर,पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान,राजद जिला महासचिव अरुण यादव समेत दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel