बेगूसराय. जिले में होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न की जायेगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एनएच, चौक-चौराहों, ट्रिपल लोडिंग, नशा करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. यह बातें कारगिल भवन में होली पर्व के मद्देनजर जिला शांति-समिति बैठक को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कही. बैठक के दौरान डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की बातों को विस्तार पूर्वक सुना एवं बताये गये सुझावों पर संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया. बेगूसराय जिला अंतर्गत जिन-जिन स्थानों पर होलिका दहन होती है, वैसे स्थानों की सूची तैयार किया जाय साथ ही अग्निशामक विभाग के पदाधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया, ताकि कहीं भी अगर अप्रिय घटना की संभावना हो गया तो तुरंत कार्रवाई की जा सके. नगर आयुक्त को शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा मद्द निषेध विभाग के पदाधिकारियों को अवैध शराब को लेकर समिति बनाकर लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया.
होली को लेकर कारगिल भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित
होली पर्व के मद्देनजर संवेदनशील जगहों जहां पर साम्प्रदायिक हिंसा की संभावना हो वहां पर पुलिस की गश्ती बढ़ाने एवं रेलवे स्टेशनों पर उतरने वाले लोग सुरक्षित अपने घरों तक जाय इसके लिये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने की बात सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनित पदाधिकारियों से की. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी सभी अनुसार पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. होली पर्व पर किसी भी प्रकार के सामाजिक आयोजनों के संबंध में स्थानीय प्रशासन को पूर्व सूचना देने की बात जिला पदाधिकारी द्वारा कही गयी. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना के संबंध में स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना देने की बात कहीं गयी ताकि ससमय उसका समाधान किया जा सके. बैठक को संबोधित करते हुए एसपी मनीष ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर चिन्हित चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा किशन कुमार, पैगामे अमन कमिटी के अध्यक्ष मो अहसन, जदयू नेता चित्तरंजन सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा, सरबर आजाद, अशोक कुमार अमर समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

