बरौनी. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी में राजू मेहता आवास के पास नवनिर्मित सभागार में जदयू सांगठनिक मजबूती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बरौनी एवं जिला के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष पंकज राय ने किया. बैठक में बेगूसराय विधानसभा जदयू प्रभारी रामप्रवेश पासवान ने कार्यकारिणी सदस्यों से उपस्थित लोगों का परिचय कराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेघड़ा से जदयू प्रत्याशी जीत दर्ज करेगी. इसलिए सभी जदयू के कार्यकर्ता कमर कस लें. उन्होंने उपस्थित सभी वार्ड सदस्य एवं जदयू नेता व कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाये.
बारो में जदयू की नगर कार्यकारिणी की बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बैठक में पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय एवं तेघड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील भारती सहनी एवं अविनाश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2005 के बाद बिहार में किये गये विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. तेघड़ा में जदयू का विधायक बनाकर एनडीए गठबंधन का झंडा गाड़ने का काम करेंगे. बैठक में जदयू नेता मिराज अख्तर दाना, राजू मेहता, बरौनी नगर उपाध्यक्ष संजीव कुमार टूल्लू, नगर प्रभारी अविनाश कुमार, वार्ड संख्या 27 के वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, वार्ड संख्या 29 के मंजूर आलम, वार्ड 31 के अरमान, वार्ड पांच गणेश दास, सहित अन्य वार्ड के अकलू महतो, शिव नारायण महतो एवं संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष देव कुमार, तेघड़ा नगर अध्यक्ष हीरालाल महतो ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी बेगूसराय के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इन्होंने उपस्थित सभी वार्ड के जदयू नेता कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाये. बैठक में बरौनी नगर अध्यक्ष पंकज राय ने कहा 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है