बेगूसराय. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावरे एकदिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने बेगूसराय एवं खगड़िया जिले की संयुक्त जिला कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया. कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यों एवं विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कोर कमेटी की बैठक में बिंदुवार उन्होंने पार्टी के कार्यों की समीक्षा भी की. बैठक शुरू होने से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा एवं खगड़िया जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बैठक को संबोधित करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा आज अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत ही विश्व की नंबर वन पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है जिसमें सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है.
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी पहुंचे बेगूसराय, कोर कमेटी की बैठक में लिया भाग
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार में विकास की नई गाथा लिख रही है. आने वाले समय में पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ हैं और हम सभी को अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी है और बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यों को निष्पादित करना है. कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, बेगूसराय के जिला प्रभारी बबलू कुमार, खगड़िया के जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ,जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, खगड़िया जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार, संजय सिंह, पूर्व विधायक ललन कुंवर, जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान उप मेयर अनीता राय, जिला महामंत्री राकेश पांडे रामप्रवेश सहनी ,कुंदन भारती एवं खगड़िया जिला के सभी और कमेटी के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है