25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में छाया रहा नल जल व बाजार में जाम का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई.

वीरपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरसेन विक्रम ने की.सर्वप्रथम प्रखंड कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक कुंदन कुमार, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ भाई वीरेंद्र एवं प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया.तत्पश्चात बैठक की कारवाई शुरू की गई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा की नल जल योजना का लाभ ग्रामीण नही ले पा रहे हैं. विभागीय कर्मियों द्वारा नियमित रूप से जल आपूर्ति नही की जाती है. वीरपुर बाजार में जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को सदस्यो ने जोर-शोर से उठाया. विभिन्न पंचायतों में छठ घाट का निर्माण, बसहा स्थान को सौन्दर्यीकरण करवाने, नौला पंचायत के महादलित महल्ला में जलजमाव की समस्या का निदान करवाने की मांग भी उपस्थित सदस्यो ने उठाया. बीडीओ ने बताया कि बैठक में लगभग आधे दर्जन विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहे. उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस अवसर पर बीपीआरओ नीतीश कुमार, बीएओ रत्नों कुमार, बीइओ स्नेहलता वर्मा,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बैजू पासवान, प्रखंड कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी,सदस्य राकेश कुमार, विजय पासवान, चुन्नी कुमार, रामसुन्दर सिंह, बब्लू पोद्दार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel