मटिहानी. बिहार राज्य खाद्य निगम मटिहानी के गोदाम में कार्य करने वाले मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 10 दिनों से लगातार जारी है. इस बाबत मजदूर गोदाम परिसर में ही नियमित रूप से हड़ताल पर डटे हुए हैं और सभी कार्य बाधित कर दिए हैं. मजदूरों की हड़ताल से डीलरों को खाद्यान्न मुहैया नहीं करवाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि पांच माह से हम लोगों का वेतन बकाया है और विभाग के द्वारा उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है.ऑल फूड एंड एलाइड श्रमिक यूनियन के बैनर तले हड़ताल कर रहे मजदूरों ने बताया कि पीपीएफ की राशि भी जमा नहीं किया जा रहा है. साथ ही पहुंच माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हम मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. संजय महतो, मिंटू शाह, संजीव महतों ,सुबोध महतों ,अनिल शाह ,सुनील शाह आदि ने बताया कि जब तक हम लोगों का मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय के एफसीआई गोदाम परिसर में मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दसवें दिन भी जारी रहा. ऑल फूड एंड अलाइड श्रमिक यूनियन के बैनर तले मजदूरो ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे रहे. मजदूरों ने सरकार व गोदाम के पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.हड़ताल के दौरान मजदुरो का समर्थन करते हुए सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि भष्ट्र सरकार में भष्ट्र पदाधिकारी हैं. जब तक इन गरीब मजदुरो की मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल पर बैठे संघ के जिलाध्यक्ष रामाशीष पासवान ने बताया कि हमलोगों ने अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर जाने की सूचना जिला प्रबंधक समेत जिला उपायुक्त बेगूसराय अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा एवं सहायक प्रबंधक को भी सूचित किया गया. लेकिन हड़ताल के दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई मिलने तक नहीं आए हैं. मौके पर फुच्चर पासवान, मनोज पासवान, राजेश ठाकुर, विन्दु राय, दीपक कुंवर,गणेश महतो ,मनोज पासवान, सुरेश पासवान, उमाकांत पासवान, राम देवक यादव, राजेश ठाकुर आदि मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है