बलिया. प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं बे मौसम हो रही इस बारिस से रबी फसल की बुआई में देरी की आशंका क्षेत्र के किसानों को सताने लगी है. बताया जाता है कि अक्टूबर माह का अंत हो रहा है. खेतों में नमी अत्यधिक होने के कारण क्षेत्र के किसान सरसों, तोरी, केराव आदि दलहन व तेलहन की बुआई भी नहीं कर पाये हैं. उस पर झमाझम हुई बारिस से गेहूं, मक्के सहित अन्य फसलों की बुआई पर भी असर पड़ सकता है. इस बे मौसम बारिस ने चुनावी मौसम में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर भी असर पडा़ है. दिन भर हो रहे लागतार झमाझम बरिस से विभिन्न दलों के ज्यादातर उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये अपने क्षेत्र में नहीं जा सके. जबकि कई उम्मीदवार बारिश का प्रवाह किये बिना भींगते हुये मतदाताओं से बोट मांगते दिखे. जहां उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक भी बारिश में भींगकर चुनाव प्रचार में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

