बलिया. गुरुवार को साहेबपुर कमाल विधानसभा में पहले चरण के तहत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करा लिये गये हैं. सभी प्रमुख दल के नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने दलों के जीत का समीकरण बनाने में जुटे हुये हैं. चाय की चौपालों से लेकर चौक-चौराहा एवं गांव के दलानों पर जीत हार का चर्चा दिन भर चलता रहा. नवंबर के इस हल्की सर्द में माहौल पूरी तरह गरम रहा. एक और जहां महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता माई समीकरण के साथ महागठबंधन दल में शामिल उपमुख्यमंत्री के चेहरे के वोट बैंक पर अपनी जीत पक्की कर रहे हैं. वहीं एनडीए कार्यकर्ता स्वर्ण, पचपौनिया व दलित-महादलित वोट पर जीत का समीकरण बनाने में जुटे हुये हैं. वहीं जातीय समीकरण व उनके समर्थकों को लेकर जदयू के बागी भी अपनी जीत को पक्की बता रहे हैं. जबकि यह फैसला तो आगामी 14 नवंबर को ही सामने आयेगा की साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाता किसे अपना साहेब चुनते हैं. बताया जाता है कि इस बार के चुनाव में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार थे. जिसमें मुख्य रूप से महागठबंधन समर्थित राजद के वर्तमान विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव, एनडीए समर्थित लोजपा (आर) के सुरेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र विवेक, जदयू के बागी निर्दलीय शशिकांत कुमार शशि उर्फ अमर कुमार सिंह के बीच ही इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपना विधायक खोजते दिखे. इस बार साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में मत का प्रतिशत 68.90 रहा. जिससे मतदाताओं में बोट के प्रति गजब का उत्साह सामने आया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

