35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : स्वर्ण व्यवसायी चाबी लेकर पहुंचे एसपी के पास, कहा-सुरक्षा मिलने तक बंद रखेंगे कारोबार

Begusarai News : जिला मुख्यालय के देव ज्वैलर्स में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की कोशिश एवं गोलीबारी के विरोध में शहर के व्यवसायियों में काफी आक्राेश देखा जा रहा है.

बेगूसराय. जिला मुख्यालय के देव ज्वैलर्स में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की कोशिश एवं गोलीबारी के विरोध में शहर के व्यवसायियों में काफी आक्राेश देखा जा रहा है. व्यवसायियाें का कहना है कि जब तक हमलोगों के सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक हमलाेग अपना कारोबार ठप रखेंगे. बुधवार को अधिकांश दुकानें नहीं खुलीं. हालांकि बुधवार को ज्वेलरी शॉप के दुकानदारों की साप्ताहिक बंदी भी रहती है. इस घटना को लेकर व्यवसायियों ने एसपी से मुलाकात की. सभी अपने-अपने दुकान की चाबी सौंपने पहुंचे थे. हालांकि एसपी द्वारा सकारात्मक आश्वासन मिलने पर सभी लौट गये हैं. अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी के नेतृत्व में दुकान की चाबी लेकर एसपी के पास पहुंचे व्यवसायियों का कहना था कि बदमाश लगातार हमला कर रहे हैं. गोलीबारी हो रही है, लेकिन प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था करने में नाकाम है. नियमित गश्ती और समुचित व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए.

ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूटपाट के प्रयास की घटना को लेकर आक्रोशित हैं व्यवसायी

हथियार के लिए लाइसेंस का आवेदन लंबे समय से पेंडिंग पड़ा हुआ है, उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. हथियार का लाइसेंस और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो हम लोग दुकान बंद कर पलायन कर जाएंगे. इस दौरान एसपी मनीष ने हर बिंदुओं पर बातचीत की है. शहर में सुरक्षा मजबूत करने का आश्वासन दिया है. राजेश कुमार सोनी ने बताया कि कल देव ज्वैलर्स में 11:00 बजे दिन में लूटपाट करने की कोशिश हुई, गोलीबारी की गई. इस संबंध में हम लोगों ने एसपी से मुलाकात की है. करीब एक सौ व्यवसायी यहां आए हैं, हम लोगों की सबसे प्रमुख मांग है सुरक्षा. अगर सुरक्षा नहीं मिली तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगे. आश्वासन मिला है कि कल से पुलिस एक्टिव मोड में रहेगी, हर चौक-चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था किया जाएगा. स्वर्ण व्यवसायी सह पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि अनिल पोद्दार के यहां दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हम सभी व्यवसायी दहशत में हैं. ज्यादातर अपराधी घटनाएं स्वर्ण विक्रेताओं के साथ हो रही है. हम लोग आज एसपी साहब के यहां गए थे कि अगर जान-माल की रक्षा नहीं होगी तो हम सभी सोने चांदी के व्यापारी आपके यहां चाबी सौंप देंगे.

फरार चार अपराधियों में से दूसरे दिन भी किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

हम लोगों ने कहा है कि खुफिया तंत्र मजबूत होना चाहिए, सूचना तंत्र पर्याप्त होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर नहीं है. व्यवसायी से सीसीटीवी फुटेज लेकर काम चलाया जाता है. पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा पर लगाकर मॉनिटरिंग थाना से होनी चाहिए. एसपी साहब ने कहा है कि नगर निगम द्वारा कैमरा लगाया जा रहा है. 1 अप्रैल से सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाएगी. पहले बाइक से पुलिस घूमती थी, अभी वह व्यवस्था नहीं है. एसपी द्वारा 10 जगह पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है. इधर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के प्रयास एवं गोलीबारी के मामले में फरार चार अपराधियों में से दूसरे दिन भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें