बेगूसराय. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के सुह्रीद नगर में संपूर्ण महिला पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता बेगूसराय डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने की. इस अवसर पर बेगूसराय डाक प्रमंडल के सभी अधिकारी, कर्मचारी सहित क्षेत्रिय कार्यालय भागलपुर के भी अधिकारी शामिल थे.इस अवसर पर पूर्वी प्रक्षेत्र पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार के साथ डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी,अतिथि शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक एकता कुमारी व महिला पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल खुशबू कुमारी, डाक सहायक सविता कुमारी, डाक पैकर सलोनी कुमारी सहित सभी महिला अभिकर्ता व कर्मियों द्वारा केक काटकर महिला दिवस भी मनाया गया.
बेटियों के नाम से खोले गये सुकन्या खाते
महिला डाकघर शुरु होने पर दर्जनों महिलाओं द्वारा बेटियों के नाम से खोले गये सुकन्या खाता का मनोज कुमार द्वारा पासबुक का भी वितरण किया गया.इस अवसर पर मनोज कुमार ने कहा कि बिहार में यह तीसरा तथा पूर्वी प्रक्षेत्र का प्रथम महिला डाकघर दिनकर की धरती बेगूसराय में शुरु की गयी है. वहीं बेगूसराय जिले में एक महिला डाक अधीक्षक होने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है.श्री मनोज ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा लगातार विभिन्न योजनाएं महिलाओं के लिए लायी जाती है.उनमें से महिला सम्मान समृद्धि खाता योजना व सुकन्या खाता जैसी महिलाओं के महत्वपूर्ण योजनाएं है.सुकन्या खाता जीरो से 10 वर्ष तक की आयु वाली बालिकाओं का खोला जा सकता है.यह खाता बालिका के नाम से न्यूनतम 250 रुपये की राशि से भी खाता खोली जा सकती है. खाता खोलने की तिथि से 14 वर्षों तक खाता में राशि जमा करनी होती है.जिसे 18 वर्ष की उम्र में या बच्ची के विवाह के समय निकाला जा सकता है.खाता पर काफी ब्याज दी जाती है. खाता पर बेटी व मां का नाम दर्ज होता है. एक मां की दो पुत्रियों के नाम से ही खाता खोला जा सकता है.वहीं महिला सम्मान समृद्धि खाता योजना भारत सरकार की विशेष योजना भी मार्च 2023 से दो वर्षों के लिए शुरु की गयी है.उक्त खाता न्यूनतम दो हजार की राशि से तथा अधिकतम दो लाख तक की राशि का खोली जा सकती है.यह एक दो वर्षों का फिक्स डिपॉजिट खाता है.जिसपर दो वर्ष पूरे होने पर दो लाख की जमा राशि पर दो लाख 32 हजार रुपये खाता धारक को मिलती है. इस अवसर पर भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रूप सी के सचिव सह प्रणाली प्रबंधक मनीष कुमार,डीओपीएलआइ रविकांत कुमार,अनुज कुमार,कौशल किशोर भगत, प्रकाश गौरव,नवीन कुमार आदि ने कार्यक्रम संचालन में महत्वपूर्ण योगदान किया.इस अवसर पर महिलाओं में काफी उत्साह देखी गयी.काफी संख्या में महिलाएं खाता खुलवाने के लिए जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है