बेगूसराय. समाहरणालय स्थित कारगिल विजयसभा भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के वित्तीय वर्ष 2024-25 के चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र और सौ दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने वालों को गृह प्रवेश के लिए सांकेतिक चाबी वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने की. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बेगूसराय जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत 14599 लाभुकों की स्वीकृति दी जा चुकी है. साथ ही सभी लाभार्थियों के खाते में 40-40 हजार रुपये पहली किस्त भेजी गयी है. डीएम ने उपस्थित लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि सौ दिनों के अंदर आवास का निर्माण पूर्ण करना है. तीन किश्तों में एक लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे.
बेगूसराय सदर व मटिहानी प्रखंड के लाभार्थियों को डीएम ने दिये स्वीकृति पत्र
साथ ही, मनरेगा से मजदूरी व शौचालय योजना का लाभ भी दिया जायेगा. मौके पर सदर प्रखंड के 2014 एवं मटिहानी प्रखंड के 1142 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र के साथ पहली किस्त की राशि हस्तांरित की गयी. वहीं बेगूसराय सदर व मटिहानी प्रखंड पांच-पांच लाभार्थियों को गृह प्रवेश की सांकेतिक चाबी वितरण किया गया. इस मौके पर डीडीसी साेमेश बहादुर माथुर, डीआरडीए डायरेक्टर विवेक कुमार, डीपीओ मनरेगा बिट्टू कुमार सिंह, सदर बीडीओ रविशंकर कुमार, मटिहानी के बीडीओ अतुल प्रसाद आदि उपस्थित थे. इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आयी महिला लाभुक खूशबू देवी, पार्वती देवी, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी, प्रियंका देवी आदि ने स्वीकृति पत्र लेने के बाद खुशी का इजहार करते हुए बताया कि पीएम ग्रामीण आवास योजना से अब अपना घर का सपना साकार होगा. सरकार ने होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है