चेरियाबरियारपुर. पीएम श्री राजकीय दीनानाथ परमेश्वरी गर्ल्स प्लस टू विद्यालय मंझौल में बिहार दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन स्कूली छात्राओं ने कतार बद्ध होकर तथा ताली बजाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बखरी सह मंझौल दीपक कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि लोक शिकायत निवारण अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि बिहार का इतिहास काफी समृद्ध रहा है. अपने गौरवशाली इतिहास का छापा हर क्षेत्र में देखने को मिलता है. तथा हर क्षेत्र में बिहार आगे चल रहा है.
बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्होंने बच्चों से बिहार के स्थापना का वर्ष प्रश्न में पूछा. उन्होंने कहा कि आजकल परीक्षाओं के जीके में पास पड़ोस में घट रहे घटनाक्रमों के बारे में पूछा जाता है. मंझौल बाजार मध्य विद्यालय के एच एम राजेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने दौलतपुर नवटोलिया मध्य विद्यालय खोदावंदपुर के एचएम मो.अब्दुल्ला के द्वारा प्रदर्शित पोषण वाटिका स्टॉल के माध्यम से आहार चक्र में मोटे अनाजों का एग्जीबिशन का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त जीविका दीदीयों के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान, बिहार गीत, ऐकल गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक नृत्य एवं संगीत पर स्कूली छात्राएं शिक्षक, शिक्षिकाओं ने ताली बजाकर बच्चों के हौसले बढ़ाए. कार्यक्रम का मॉनिटरिंग आरडीपी प्लस टू स्कूल के प्रभारी एचएम डॉ. चंदन कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम 22 मार्च से शुरू होक 24 मार्च तक चलेगा. मौके पर चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, छौड़ाही के बीडीओ, शिक्षक तरुण भारती, अनुमंडल कर्मी अमन कुमार, जनकवि दीनानाथ सुमित्र, महेश भारती, आरडीपी समेत विभिन्न स्कूलों के छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

