बेगूसराय. 14 नवंबर को बाजार समिति में विधानसभा चुनाव का मतगणना कार्यक्रम सुबह 08:00 बजे से आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष ने संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला ने सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने, मतगणना के दौरान पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विधान सभा में मतगणना का कार्य समय से प्रारंभ हो. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना हॉल में कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जायेंगे. खासकर मतगणना हॉल में प्रतिनियुक्ति कर्मी पर विशेष ध्यान देने की बात कही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक राउंड की मतगणना के उपरांत पोर्टल पर एंट्री करना सुनिश्चित करेंगे. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक है, इसलिए सभी कोषांग नियमानुसार कार्रवाई करते करेंगे. उन्होंने कहा कि मतगणना उपरांत संभावित विजय जुलूसों एवं अन्य सार्वजनिक गतिविधियों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना एवं ओपी अध्यक्षों को उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी परिस्थिति में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो. डीएम ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त कर्मियों, अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं के लिए अलग अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया लोकतांत्रिक प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण चरण है. अतः प्रत्येक कर्मी को अपनी भूमिका जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से निभानी होगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जायेगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष ने भी उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. मतगणना परिसर में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मिलेगा. बिना पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

