33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

15 हजार रुपये के इनामी अपराधी अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार

सूचना मिलते ही लोहियानगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और चीता बल के द्वारा आनंदपुर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से देसी कट्टा, गोली और गांजा सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. बुधवार कोलोहियानगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर- वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि जिला आसूचना इकाई (डीआइयू) के माध्यम से लोहियानगर थाना को सूचना मिली कि दो अपराधी हथियार के साथ बाइक से मंझौल की ओर से बेगूसराय आ रहे हैं. जिसमें एक इनामी अपराधी भी है. सूचना मिलते ही लोहियानगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और चीता बल के द्वारा आनंदपुर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. थोड़ी देर बाद ही एक बाइक पर दो युवक मंझौल की ओर से आते दिखे, जो पुलिस को देखते ही मुख्य सड़क एचएच-55 को छोड़कर आनंदपुर की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक निवासी संजीत महतो एवं समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना क्षेत्र स्थित लैलजी चैता निवासी प्रियदर्शन कुमार यादव उर्फ दर्शन के रूप में बताया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी कट्टा, तीन गोली, तीन मोबाइल, पीछे लटके बैग से करीब तीन किलो गांजा, जिओ कंपनी का एक राउटर, एक आधार कार्ड एवं एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि संजीत महतो पर बखरी थाना में विभिन्न संगीन अपराध के नौ मामले दर्ज हैं. जिसमें तीन मामलों में वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी नहीं होने पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वहीं प्रियदर्शी कुमार यादव उर्फ दर्शन पर पटना के फुलवारी शरीफ थाना में लूट और रंगदारी के तीन मामले दर्ज हैं. पकड़े गये दोनों बदमाशों से पूछताछ एवं आगे कार्रवाई चल रही है. प्रेस वार्ता में डीआइयू के शैलेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम एवं लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel