13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठी मइया के गीतों के बीच बाजार में लोगों की भीड़ से बढ़ी रौनक

छठ महापर्व को लेकर नहाय-खाय के दिन रविवार को मंझौल बाजार में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

मंझौल/चेरियाबरियारपुर. छठ महापर्व को लेकर नहाय-खाय के दिन रविवार को मंझौल बाजार में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जानकारी के अनुसार सुबह 07 बजे से मंझौल सत्यारा चौक स्थित स्टेट हाइवे 55 के किनारे अनुमंडलीय अस्पताल तक दुकानें सजने लगी. जो दिन चढ़ने के साथ ही लोगों के भीड़ से गुलजार हो उठा. बाजारों में चहुंओर रौनक बिखरते श्रद्धालु आस्था पूर्वक दुकानों पर पूजा सामग्रियों की खरिदारी करते दिखे. सबसे अधिक भीड़ फलों एवं पूजा सामग्रियों की दुकानों पर देखी गई. हालांकि मंहगाई के कारण लोगों में थोड़ा असहज की स्थिति देखने को मिला. बावजूद इसके लोग आस्था पूर्वक सामानों को खरीदते दिखे. सामग्री की खरीदारी कर रहे दिवाकर कुमार, घनश्याम देव, अविनाश कुमार गुप्ता, अमित कुमार आदि ने बताया कि बाजारों में लोगों की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि मंहगाई पर आस्था हावी है. लोग महापर्व छठ की तैयारी में जुटे हुए हैं. और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं लोगों की भीड़ के कारण स्टेट हाइवे 55 पर दिन भर वाहनों की कतारें रेंगती रही. हालांकि वाहनों के सुचारू रूप से संचालन के लिए सड़क पर जगह-जगह पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती देखी गई. जो भीड़ को नियंत्रित करने के साथ वाहनों को सड़कों पर आगे बढ़ाने तथा सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel