बखरी. बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बभाइन गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसके ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना शनिवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार लगभग छह की संख्या बतायी जा रही है. उन्होंने पहले किसी माध्यम से युवक को घर से बाहर बुलवाया. इसके बाद पास में ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में युवक को एक गोली सिर को छुटे हुए बाहर निकल गया एवं दूसरी जांघ में लगी है. घायल युवक की पहचान बभाइन गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पौत्र तथा राजो पासवान के पुत्र 28 वर्षीय नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है.
बखरी थाना क्षेत्र के बभाइन गांव की घटना, लोगों में दहशत का माहौल
परिजनों ने आनन-फानन में घायल नीतीश को बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, गोलीबारी के पीछे के कारणों का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. इधर, पीड़ित के घर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए भाकपा नेता जितेंद्र जीतू, राटन पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान, वार्ड संख्या 12 के पंच प्रतिनिधि प्रवीण चक्रवर्ती तथा वार्ड 08 के सदस्य प्रतिनिधि रामविनय पासवान पहुंचे.गोलीकांड में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी में जुटी पुलिस
इन जनप्रतिनिधियों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पीड़ित परिवार और गांव के भयभीत लोगों को प्रशासन सुरक्षा एवं भरोसा प्रदान करें. पुलिस प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि इस घटना की गहराई से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इधर थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में छह लोगों को के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

