कन्वेंशन में 12 फरवरी की आम हड़ताल को सफल बनाने पर हुई चर्चा

12 फरवरी को घोषित आम हड़ताल की सफलता को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन का कन्वेंशन कल्याण केंद्र टाउनशिप में हुई.
बेगूसराय.12 फरवरी को घोषित आम हड़ताल की सफलता को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन का कन्वेंशन कल्याण केंद्र टाउनशिप में हुई. इसका संचालन किसान सभा के नेता दिनेश सिंह, सीटू के आरएस राय, आंगनबाड़ी नेत्री नीलम झा,इंटक जिलाध्यक्ष चुनचुन राय,ऐक्टू जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा की अध्यक्ष मंडल ने किया. जिसे एटक नेत्री उषा सहनी,एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, एक्टू जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा,इंटक जिलाध्यक्ष चुनचुनराय, सीपीएम जिला सचिव रत्नेश झा, सीपीआई नेता अनिल अंजान, महिला समाज की ललिता देवी,आशा नेत्री सरिता राय, आंगनबाड़ी की संगीता झा,बीएसएसआर यूनियन के आरएस राय, किसान सभा के चन्द्रभूषण सिंह उर्फ जूलूम सिंह, खेतिहर मजदूर यूनियन के सूरज रजक, रामविलास सिंह समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां खुले तौर पर कार्पोरेट हितों की रखवाली कर रही हैं और मेहनतकश जनता से उसका हक छीना जा रहा है. चार श्रम कोड के जरिए मजदूरों के दशकों के संघर्ष से अर्जित अधिकारों को खत्म किया जा रहा है. मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर कर ग्रामीण गरीबों को भूख और पलायन के हवाले किया जा रहा है. खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन—हर क्षेत्र में निजीकरण और ठेका प्रथा थोप दी गई है. इसी मजदूर-विरोधी, जन-विरोधी हमले के खिलाफ 12 फरवरी को संयुक्त ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया गया है. यह हड़ताल सिर्फ विरोध नहीं बल्कि अधिकारों की पुनर्बहाली के लिए निर्णायक संघर्ष का बिगुल है. इसे जन-जन तक पहुंचाने को नुक्कड़ मीटिंग,गेट मीटिंग और पूरे जिले में प्रचार प्रसार को जोर दिया गया. जिले के कल-कारखानों से लेकर सभी दफ्तर और प्रतिष्ठानों में हड़ताल कर सारी गतिविधियां ठप रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




