नावकोठी. पंचायत सरकार भवन, डफरपुर के निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन को अंचल अधिकारी सूरज कुमार ने शनिवार को अतिक्रमणमुक्त कराया. उन्होंने बताया कि मौजा डफरपुर थाना संख्या 210 खाता संख्या 153 खेसरा संख्या 951 रकबा 2 बीघा 17 क्या, 11 धूर जमीन गैर मजरूआ जमीन थी.उक्त जमीन पर डफरपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया था. पर उक्त जमीन पर गांव के ही हरे किशुन सिंह,राम उदय सिंह, मुरारी कुमार, मोती कुमार, विद्या देवी, बाल्मीकि सिंह, फूलेना सिंह द्वारा अतिक्रमित कर खेती बारी की जा रही थी.
जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव अपर समार्हता को भेजा गया था
उक्त भूमि पर सीओ द्वारा मंझौल एसडीओ कार्यालय के प्रांत 348 दिनांक 1 नवंबर 2021 के आलोक में जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव अपर समार्हता बेगूसराय को भेजा गया था. उक्त न्यायालय के आदेशानुसार उक्त जमीन की जमा बंदी निरस्त कर दखलकारों को खाली करने का आदेश निर्गत किया गया था.उक्त आदेश के आलोक में उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.मौके पर सीओ सूरज कुमार के अतिरिक्त प्रभारी राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, पंचायत सचिव रामविनय सिंह,अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला,सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है