21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बूढ़ी गंडक में डूबे वृद्ध का शव 42 घंटे के बाद कटरमाला से हुआ बरामद

Begusarai News : थाने की डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा बूढ़ी गंडक नदी में डूबे वृद्ध का शव घटना के 42 घंटे बाद डंडारी थाना के कटरमाला घाट से बरामद किया गया.

नावकोठी. थाने की डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा बूढ़ी गंडक नदी में डूबे वृद्ध का शव घटना के 42 घंटे बाद डंडारी थाना के कटरमाला घाट से बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद बोट से शव को टेकनपुरा लाया गया. विदित हो कि 70 वर्षीय राजपति सहनी शुक्रवार की बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ने के बाद संध्या में खूंटे से नाव को बांध रहा था. इसी क्रम में नदी की धारा में नाव बहने लगी. जिसे पकड़ने के क्रम में वह गहरे पानी में जाकर डूब गया. शुक्रवार को स्थानीय गोताखोर तथा शनिवार एवं रविवार को बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने विधायक सूर्यकांत पासवान के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम ने डूबे व्यक्ति की तलाश जारी रखा. रविवार को दोपहर बाद टेकनपुरा से 13 किमी दूर नदी में शव को तैरते हुए अवस्था में टीम के सदस्यों ने बरामद किया. इसे उस बोट पर ही लादकर टेकनपुरा लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही स्वजनों के करूण क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया.पुलिस पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, गुड्डू, बमबम, रामाधार सहनी सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel