20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-28 के किनारे से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढाला के समीप बुधवार की अहले सुबह बछवाड़ा थाना की पुलिस ने एनएच 28 के किनारे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढाला के समीप बुधवार की अहले सुबह बछवाड़ा थाना की पुलिस ने एनएच 28 के किनारे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की सूचना लोगो को मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव निवासी योगेन्द्र शर्मा का लगभग 38 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मृतक व्यक्ति मंगलवार की शाम अपने घर पर परिवार के साथ कुछ आपसी बात को लेकर बाद विवाद हुआ था. जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपने घर से बाहर निकल गया और रात भर अपने घर वापस नहीं लौटा. जब सुबह हुई तो खोजबीन किया गया. जिसके बाद झमटिया ढ़ाला के समीप एनएच 28 के किनारे शव होने की बात लोगों ने बतायी. जिसके बाद परिजनों ने घटना स्थल पर जाकर शव की शिनाख्त की. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दी. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. उक्त व्यक्ति की मौत के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. कुछ लोगों का कहना है कि हत्या का मामला प्रतीत होता है. किसी ने हत्या कर एनएच 28 के किनारे फेंक दिया. सड़क दुर्घटना होती तो एनएच 28 के किनारे शव रहता लेकिन किनारे से कुछ दूरी पर शव है. इससे स्पष्ट होता है की उक्त व्यक्ति की हत्या की गयी है और सड़क के किनारे शव को फेंक दिया गया है.वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्या में सड़क दुर्घटना लगता है. रात के समय अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से इसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वही मौत की सूचना पर गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाई में तीसरे नंबर पर था, मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गये है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel