18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के पास से गायब पांच साल के मासूम का शव गड्ढे से बरामद

तेतरी गांव में तीन दिन पहले घर के पास से लापता हुए मासूम का शव बगल के ही पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद हुआ है.

डंडारी. तेतरी गांव में तीन दिन पहले घर के पास से लापता हुए मासूम का शव बगल के ही पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद हुआ है. शव की पहचान तेतरी गांव के वार्ड संख्या – 11 निवासी लक्ष्मण यादव उर्फ लुखो यादव के पांच वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को ही दिन के लगभग दो बजे वह घर के पास से ही गायब हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिला. सोमवार की रात 9.30 बजे घर के ही कुछ दूरी पर स्थित गड्ढे से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर मासूम का शव होने बात सामने आयी. परिजनों द्वारा पहचान किए जाने के बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. मासूम के डूबने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम : पांच वर्षीय मासूम हिमांशु का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता लक्ष्मण यादव, माता पुष्पम देवी एवं भाई – बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. आस- पड़ोस के लोग भी इस निर्मम घटना से मर्माहत हैं. मृतक चार भाई बहन में सबसे छोटा है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन पर पहले ही गुमशुदगी का रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel