मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक गंगा घाट में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव हादसे के 30 घंटे बाद भी बरामद नहीं हो सका है. रविवार को गंगा नदी में डूबे तीन किशोरों में से एक किशोर सुधीर यादव के 11 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के शव की खोज के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. दो किशोर सुधीर यादव के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार एवं सिकेश यादव के नौ वर्षीय पुत्र दिलखुश का पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन भी शव रखा रहा. सोमवार को भी एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोर अविनाश के शव की खोजबीन में लगे हुए थे, लेकिन शाम तक तीसरे शव की खोज नहीं हो सकी. परिजन गंगा घाट किनारे शव निकलने के इंतजार में बेसुध पड़े हुए हैं. घटनास्थल पर मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, प्रखंड उपप्रमुख सह जन सुराज के जिला सचिव सुधांशु कुमार ,सहित अन्य ग्रामीण भी पूरे दिन मौजूद रहे. प्रशासन के अनुसार अगले दिन भी शव की खोज की जायेगी.
दूसरे दिन भी नहीं जले चूल्हे
गंगा नदी में रविवार को एक साथ तीन किशोरों की डूबकर मौत होने के बाद पीड़ित परिवारों के साथ-साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आस-पास के घरों में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले. पीड़ित परिवारों के घर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है