8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत मोबाइल दुकानदार की हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंका

23 दिसंबर से अपहृत मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार का शव मंगलवार को मिलते ही जहां एक ओर सनसनी फ़ैल गई. वहीं शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

मंझौल/चेरियाबरियारपुर. विगत 23 दिसंबर से अपहृत मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार का शव मंगलवार को मिलते ही जहां एक ओर सनसनी फ़ैल गई. वहीं शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार पन्हास गांव के वीर कुंवर सिंह चौक निवासी मनोज सिंह के पुत्र सुमित कुमार का अपहरण 23 दिसंबर की रात्रि में ही किया गया था. इस संबंध में उसके भाई सन्नी कुमार ने पिछले 24 दिसंबर को आवेदन देकर लोहिया नगर थाने में प्राथमिकी संख्या 138/25 दर्ज कराया था. इसमें बताया गया था कि उसका भाई सुमित देर रात तक मोबाइल दुकान बंद कर घर नहीं लौटा. वहीं उक्त मामले का तहकीकात करते हुए लोहियानगर पुलिस ने एक आरोपित प्रकाश कुमार को 27 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि मोबाइल दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक टोयोटा कार से तीन की संख्या में लोगों के द्वारा सुमित को मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में टोयोटा कार के चालक को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक ने मामला का खुलासा करते हुए बताया था कि उसके अलावा अन्य दो व्यक्तियों ने मिलकर सुमित कुमार की चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर घाट के आस-पास हत्या कर शव बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया गया है. मामले का खुलासा होने के बाद से पुलिस शव को बरामद करने के लिए खाक छान रही थी. सूत्रों की मानें तो विगत दिनों जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं भी बुढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंच कर छानबीन किए थे.

बसही पंचायत के नाविक ने बूढ़ी गंडक नदी में शव होने की सूचना पुलिस को दी

बसही पंचायत के नाविक कारी सहनी का पुत्र मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी में नाव पर से शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर चेरिया बरियापुर थाना पुलिस ने लोहिया नगर थाना पुलिस को शव बसही पंचायत स्थित बुढ़ी गंडक नदी में मिलने की जानकारी दी. इस दौरान चेरिया बरियारपुर एवं लोहिया नगर दोनों थाने की पुलिस के साथ अंचलाधिकारी नंदन कुमार स्थल पर पहुंचे तथा शव को नदी से बाहर निकलवाया. इसके उपरांत एफएसएल की टीम को सूचना दी गई. सूचना पर एफ एस एल की टीम के द्वारा गहनता से छानबीन कर नमुना संग्रह किया गया. तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

मामले का खुलासा होने के चौथे दिन मिला शव, दो आरोपित अब भी फरार

पन्हांस गांव के वीर कुंवर सिंह चौक निवासी सुमित का शव घटना के छठे दिन बाद पुलिस को हाथ लगी. हालांकि विगत 27 दिसंबर को ही मामले का खुलासा होने के बाद भी पुलिस को शव बरामद करने में जहां सफलता नहीं मिल पाई. उसी तरह अब तक दो आरोपी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिससे परिजनों एवं आम लोगों में पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष दिख रहा है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि पुलिस की लेटलतीफी के कारण आए दिन बड़ी घटना घट जाती है. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लोहिया नगर थाना है. जबकि मामला खुलासा होने के बाद चौथे दिन भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

लोहियानगर स्थित मोबाइल दुकान के पास शराब पार्टी होने की चर्चा

सुमित कुमार हत्याकांड मामले में स्थानीय लोहियानगर के कुछ बुद्धिजीवियों की मानें तो अपहृत मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार की मोबाइल दुकान के आस-पास अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. सूत्र बताते हैं कि की घटना की रात्रि भी मोबाइल दुकान में पहले दारू पार्टी चली थी. तत्पश्चात आरोपियों के द्वारा काफी मात्रा में सुमित कुमार को पहले शराब पिलाया गया था. तत्पश्चात उसकी जमकर पिटाई कर दी गई थी, जिसके कारण सुमित जमीन पर गिर गया था. उसके गिरने पर आरोपियों ने उसे उठाकर गाड़ी में लादकर चलते बने थे. मामला जो भी हो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel