9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

96 घंटे से अन्नत्याग कर चल रहा सत्याग्रह हुआ खत्म

राष्ट्कवि रामधारी सिंह दिनकर का प्राथमिक विद्यालय रहा मध्य विद्यालय बारो को उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र कुमार और सुभाष चौधरी ने पिछले 96 घंटे से अन्नत्याग कर ऐतिहासिक सत्याग्रह किया हुआ था.

बेगूसराय. राष्ट्कवि रामधारी सिंह दिनकर का प्राथमिक विद्यालय रहा मध्य विद्यालय बारो को उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र कुमार और सुभाष चौधरी ने पिछले 96 घंटे से अन्नत्याग कर ऐतिहासिक सत्याग्रह किया हुआ था.जनता की आकांक्षा और संघर्ष की इस आवाज़ पर संज्ञान लेते हुए तेघड़ा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार ने अनशनस्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों का अनशन तुड़वाया और स्पष्ट आश्वासन दिया कि मध्य विद्यालय बारो को उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाना हमारी प्राथमिकता है. इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. इस मौके पर दिनकर जागृति मंच, बारो के सचिव कृष्णनंदन राय, परमानंद राय, ब्रजेश कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे. संघर्ष से जुड़े तमाम लोगों ने रजनीश कुमार के आश्वासन पर पूर्ण विश्वास जताया और उन्हें हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया. एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के इस आश्वासन से शिक्षा सुधार के इस आंदोलन से बारो में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और लोगों को विश्वास है कि दिनकर की धरती से शुरू हुआ यह अभियान अब सफलता तक पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel