16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बीपीएससी परीक्षा पास 1384 शिक्षकों को कल मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

Begusarai News : बिहार सरकार ने होली त्योहार के पहले बीपीएससी परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है.

बेगूसराय. बिहार सरकार ने होली त्योहार के पहले बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है. वहीं इस निर्णय से शिक्षक अभ्यर्थी जो सफल हो चुके हैं उनमें खुशी व्याप्त है. 1384 शिक्षक अभ्यर्थी को मिलेगी औपबंधिक नियुक्ति पत्र, जिसकी तैयारी जोर-जोर से शिक्षा विभाग के द्वारा की जा रही है. बताते चलें कि नौ मार्च को टीआरइ-3 में सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में किया जाएगा. जिसको लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर ली है. बताते चलें कि शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने वक्त एडमिट कार्ड आधार कार्ड और काउंसेलिंग लेटर के साथ गांधी मैदान में सुबह 8 बजे उपस्थित होंगे.

गांधी स्टेडियम में होगा आयोजन, शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

वहीं शिक्षक अभ्यार्थियों से कहा गया है कि निर्धारित सीटिंग प्लान के अनुसार ही शिक्षक अपने क्रम में बैठेंगे, जो की एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. वहीं इस कार्यक्रम में सभी विधायक प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ,सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता विधान परिषद सदस्य सर्वेश सिंह, महापौर पिंकी देवी, जिला परिषद के अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी इस नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर कई निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि गांधी स्टेडियम में सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थी ही प्रवेश करेंगे और किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. डीपी स्थापना खुशबू ने बताया कि इस कार्य में जिस कर्मी को लगाया गया है वह अपनी जवाबदेही के साथ उस दिन कार्य को करेंगे. किसी भी तरह की लापरवाही ना बढ़ती जाए. इसका भी ध्यान रखा जाए. साथ ही शिक्षा विभाग में यह भी कहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. बताते चलें कि 1384 शिक्षक अभ्यर्थियों में से पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी 894 है तो वहीं महिला शिक्षक अभ्यर्थी 490 हैं. कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक अभ्यर्थी जिसमें पुरुष 333, महिला 105, कक्षा 6 टू 8 में पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी 202, महिला शिक्षक अभ्यर्थी 183, माध्यमिक में पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी 265 एवं महिला शिक्षक अभ्यर्थी 153 है तो वहीं प्लस टू के लिए पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी 97 एवं महिला शिक्षक अभ्यार्थी 46 हैं. वहीं यह भी आदेश दिया गया है कि जो भी नियुक्ति पत्र लेने के लिए आएंगे वे फॉर्मल ड्रेस में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें