20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बरौनी में फूल तोड़ने पर किशोर की पिटाई, मौत

बरौनी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में फूल तोड़ने जैसी मामूली बात को लेकर दरिंदों ने एक किशोर की इतनी पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में फूल तोड़ने जैसी मामूली बात को लेकर दरिंदों ने एक किशोर की इतनी पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान राम ईश्वर यादव के पुत्र मानव कुमार (किशोर) के रूप में की गयी है. घटना के अनुसार मानव कुमार दुर्गा पूजा के दौरान गांव के एक बगीचे में फूल तोड़ने गया था. इसी बात को लेकर कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की और बाद में छोड़ दिया. मानव कुमार घर पहुंचा, लेकिन डर के कारण उसने पिटाई का जिक्र नहीं किया और केवल पेट में दर्द होने की बात कही. परिजनों ने उसे पहले निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में स्थिति बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर किया. अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी. चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel