25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय, पटना, वैशाली व नालंदा की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा विकास विद्यालय डुमरी, बेगूसराय में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर (बालक अंडर-19) लगोरी प्रतियोगिता के पहले दिन लीग चरण के मैच में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट राउंड में प्रवेश किया.

बेगूसराय. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा विकास विद्यालय डुमरी, बेगूसराय में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर (बालक अंडर-19) लगोरी प्रतियोगिता के पहले दिन लीग चरण के मैच में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट राउंड में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने कीड़ा भारती को, पटना ने खगड़िया को, नालंदा ने नवगछिया को तथा वैशाली ने मुजफ्फरपुर को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया. पूल-ए से नालंदा और मुजफ्फरपुर की टीम, पूल-बी से बेगूसराय और पटना की टीम पूल-सी से वैशाली और नवगछिया की टीम तथा पूल-डी से खगड़िया और क्रीड़ा भारती की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस अवसर पर क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह ने कहा कि लगोरी भारत का देसी व प्राचीन खेल है जिसे कभी महाभारत काल में भगवान श्री कृष्णा अपने साथियों, कौरव और पांडव के साथ खेला करते थे,ऐसे प्राचीन देशी खेलों को बचाना, बढ़ाना, प्रचारित और प्रसारित करना हम सभी का दायित्व बनता है. भारत सरकार भी देशी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. विकास विद्यालय के प्रांगण में निरंतर दूसरे वर्ष राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इससे बेगूसराय जिले में लगोरी खेल को गति मिली है. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष जदयू नेता मो. आजाद ने कहा कि बिहार लगोरी संघ निरंतर राज्य में इस खेल के प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है अब तक सीनियर, सब जूनियर और जूनियर (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिससे अभी तक इस खेल से बिहार के 30 जिलों से दो हजार से अधिक खिलाड़ी जुड़े हैं. विगत दिनों इस खेल को शिक्षा विभाग भारत सरकार तथा सीबीएसई बोर्ड में भी मान्यता प्रदान की है आने वाले समय में यह खेल जन जन का खेल बनेगा ऐसी हमारी आशा है. लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सत्रह जिले के दो सौ से अधिक खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं,मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. उससे पूर्व खिलाड़ियों का चार दिवसीय कोचिंग कैंप आयोजित होगा. बेगूसराय जिला लगोरी संघ के सचिव वागीश आनंद तथा संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला लगोरी संघ निरंतर इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है. पिछले वर्ष सीनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद इस बार जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. बेगूसराय जिला लगोरी खेल की नर्सरी के रूप में उभर कर सामने आ रही है, यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel