बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय (खेल विभाग) के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-14 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 का शानदार आगाज आज गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में हुआ. आज पहला मैच भागलपुर बनाम तिरहुत के बीच खेला गया. जिसमे भागलपुर की टीम ने तिरहुत को 3-0 से हराया. भागलपुर की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-8 गोविन्द कुमार सहनी, जर्सी नंबर- 11 इंद्रजीत कुमार ने दूसरा गोल एवं तीसरा गोल जर्सी नंबर- 1 अरमान कुमार ने किया. वहीं दूसरा मैच मुंगेर बनाम कोशी प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर की टीम ने कोशी प्रमंडल को 2-0 से हराया. मुंगेर की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-07 भारत कुमार एवं दूसरा गोल जर्सी नंबर- 10 मोहम्मद फैज़ ने किया. तीसरा मैच दरभंगा बनाम मगध प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमें दरभंगा की टीम ने मगध प्रमंडल को 1-0 से हराया. दरभंगा की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-83 नितिन आनंद ने किया. चौथा मैच पूर्णिया बनाम पटना प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमें पूर्णिया की टीम ने पटना प्रमंडल को 2-0 से हराया. पूर्णिया की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-10 साही सोरेन एवं दूसरा गोल जर्सी नंबर- 5 रिपंदर हंसदा ने किया. पांचवा मैच सारण एवं भागलपुर प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमें कोई भी टीम ने गोल नहीं किया. मैच का नतीजा ड्रा रहा. छठा मैच कोशी एवं मगध प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमें कोशी की टीम ने मगध प्रमंडल को 2-0 से हराया. कोशी प्रमंडल की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-8 निखिल राज एवं दूसरा गोल जर्सी नंबर- 10 मोहम्मद एहसान मंजर ने किया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से हाथ मिला. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया. कहा कि बिहार के ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि खेल से एकता का संदेश मिलता है. बेगूसराय को लगातार खेल के विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिल रही है, जो बेगूसराय में खेल का एक वातावरण बना रहा है. जिला प्रशासन बेगूसराय और खेल विभाग बेगूसराय द्वारा हर तरह से इस प्रतियोगिता की शानदार तैयारी की हुई है. उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक अरविंद कुमार एवं दीपक कुमार दीप ने निभायी. आज के कार्यक्रम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन के नेतृत्व में सफलता पूर्वक आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, शशिकांत, शुभम, रितेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

