प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बेगूसराय. गांधी आश्रम बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में अभय कुमार सिंह सार्जन को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल के चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्वारु तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के प्रति आभार व्यक्त किया है. कांग्रेस पार्टी के उपरोक्त नेताओं ने कहा कि बेगूसराय कांग्रेस के ऊर्जा भवन संघर्षशील एवं जनप्रिय नेता अभय कुमार सिंह सार्जन को दोबारा अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर जिले में कांग्रेस पार्टी की गतिशीलता को बरकरार रखकर सराहनीय कार्य किये हैं, इसके लिए उपरोक्त सभी नेताओं को बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद. इस बैठक में रामविलास सिंह, मुरलीधर मुरारी, सुबोध कुमार, रजनीकांत पाठक, रामचंद्र सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, रेणु देवी, राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार प्रिंस, रामानुज कुंवर, मोहम्मद मतीन, रामकुमार चौधरी, मग्नू सिंह, शांति देवी, विक्रम कुमार, रंजीत कुमार, सुनील सिंह, सार्थक कुमार, दीपक कश्यप, दिवाकर सिंह, रूपेश कुमार दिवाकर, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंह, अभय झा सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामप्रकाश सिंह ने बधाई दी है. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मेरे कंधे पर पुन: जिम्मेवारी सौंपी है, उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा करने का सफल प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है