10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा देने जा रही 10वीं की साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौत

जिले में ट्रैफिक व्यवस्था बेलगाम के चलते शनिवार काे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

बेगूसराय. जिले में ट्रैफिक व्यवस्था बेलगाम के चलते शनिवार काे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना बेगूसराय-वीरपुर सड़क पर सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा गांव की है. मृतका की पहचान पचंबा गांव के वार्ड नंबर-18 निवासी ग्राम कचहरी सचिव अजय यादव की पुत्री तनीषा कुमारी (14) के रूप में की गयी है. तनीषा हाइस्कूल बगवाड़ा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी. स्कूल में परीक्षा चल रहा है, आज वह गणित की परीक्षा देने के लिए साइकिल से निकली और स्कूल जा रही थी. इसी दौरान घर से करीब 200 मीटर आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, छात्रा को कुचलने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था, लेकिन लोगों ने खदेड कर पकड़ लिया. इस दौरान ड्राइवर चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और पचंबा में बेगूसराय-वीरपुर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ड्राइवर को पकड़ कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिंघौल, लोहियानगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस तीनों थानाध्यक्षों के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. लेकिन लोग कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद सदर एसडीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे तथा दोषी को कड़ी सजा एवं परिवार को मुआवजा सहित सहयोग करने का आश्वासन देखकर सड़क जाम समाप्त कराया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. आक्रोशित लोगों का कहना है कि घनी आबादी रहने के कारण जगह-जगह ब्रेकर बनाया जाये. इधर छात्रा के मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में मातमी सन्नाटा पसर गया. तनीषा पढ़ने में काफी तेज-तर्रार और मिलनसार थी, जिसके कारण गांव से लेकर स्कूल तक लोग उसकी काफी सराहना करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel