मंसूरचक. स्थानीय साठा गांव में पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार पागल कुत्ते ने साठा गांव के वार्ड संख्या 10 एवं 11 में कुछ देर तक तांडव मचा दिया. पागल कुत्ता जिधर से निकला उधर लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. कुत्ते ने 7 वर्षीय कोमल कुमारी,11 वर्षीय ज्योति कुमारी 13 वर्षीय प्रियंका कुमारी,9 वर्षीय राधिका कुमारी, 5 वर्षीय नीतू कुमारी,24 वर्षीय जागो राम ,46 वर्षीय दुखनी देवी सहित अन्य दर्जनों लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया. जख्मी को आनन-फानन में पीएचसी मंसूरचक एवं दलसिंहसराय इलाज के लिए ले गया. जहां चिकित्सक ने सभी जख्मी का इलाज कर एंटी रेबिज टीका दिया. पागल कुत्ते के आतंक से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि राह चलते राहगीरों एवं खेलते हुए छोटे-छोटे बच्चों को पागल कुत्ता अपना निशाना बनाता है. पीछे से काटकर लहूलुहान कर देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

