तेघड़ा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने अपने क्षेत्र में सरगर्मी तेज कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली एक पंचायत शहीद सुमंत सभागार में तेघड़ा ग्रामीण मंडल भाजपा मंडल कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोहर कुमार ने की. संचालन संदीप कुमार लोली एवं राजेश गुड्डू ने किया. बैठक में मूल रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति एवं संगठन की मजबूती विषय पर विशेष चर्चा की गयी और तेघड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार को आगामी विधानसभा चुनाव में उताड़ने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं केन्द्रीय नेतृत्व को तेघड़ा विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोभाव की जानकारी देनें पर भी सहमति बनी. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा भाजपा अध्यक्षीय प्रणाली वाली अनुशसितआ पार्टी है. जिसके हमसभी सिपाही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए की पूर्ण बहुमत की बिहार में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा एनडीए सरकार ने हरदिशा में बेहतर कार्य किया है. जिसकी जानकारी आमजनता तक पहुंचाने की जबाबदेही हमसभी कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना तेघड़ा विधानसभा भाजपा का पारंपरिक और सैद्धांतिक सीट है. और इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी ही अगामी विधानसभा चुनाव में तेघड़ा से प्रत्याशी हों का संदेश प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व को अवश्य अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक के साथ सरकार की विकास नीति से लोगों अवगत करना भी हमारी प्राथमिकता है. कार्यक्रम में मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. वहीं जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा इसबार एनडीए के नेतृत्व में तेघड़ा विधानसभा सीट से भाजपा ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं के भावनाओं को प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर छोटे, मिडिया प्रभारी राजेश कुमार गुड्डु, सुनील कुमार, रामचरित्र महतो, भरत कुमार, सनातन कुमार, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार, विवेक गौतम आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं मंडल अध्यक्ष मनोहर कुमार ने पार्टी के महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक के उद्देश्य के बारे में अपना विचार साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है