गढ़पुरा. हिन्दुओं के लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को खरना के साथ आरम्भ हो गया है. इसको लेकर गढ़पुरा प्रखंड के धरमपुर, कोरैय, मालीपुर, दुनहीँ, कुम्हारसों समेत विभिन्न गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था. वहीं गढ़पुरा पंचो सिंह तालाब के मुहाने पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. पुरोहित पंडित प्रकाश झा ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर भगवान भास्कर का विधि संवत पूजा अर्चना किया. बताते चलें कि घाट पर भगवान भास्कर के अलावे भी कई प्रतिमा स्थापित किया गया है. छठ पर्व को लेकर घाटों कोई आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इसके अलावे बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था, छठ व्रतियों के नहाने के लिए झरना लगाया गया है. वहीं तालाब के मुहाने पर आकर्षक एवं भव्य पंडाल बनाया गया है जो यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने बताया कि तालाब में चुना एवं बगल में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए भी घर बनाया गया है.
पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में दिखी भीड़
खरना के दिन ही छठ व्रती पूजन सामग्री के लिए गढ़पुरा, मालीपुर समेत विभिन्न बाजार पहुंची. इसको लेकर बाजार में काफी अधिक भीड़ देखने को मिला. पान प्रसाद, फल समेत सूप पर चढ़ाने का विभिन्न सामग्री का खरीदी करने बाले लोगों की भीड़ था. इसको लेकर गढ़पुरा बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बदल रहा. हालांकि इसको लेकर गढ़पुरा थाना पुलिस सजग रही एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गढ़पुरा चौक, भंसी मोड़, स्टेशन रोड के समीप एवं गढ़पुरा बाजार में कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त भीड़ कोई देखते हुए गढ़पुरा बाजार में माल वाहक से लेकर ई रिक्शा तक के प्रवेश पर पाबंदी लगाया गया था इसके बावजूद भी काफी अधिक भीड़ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

