13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरा उठाने वाली कंपनी के स्टाफ की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में बदमाशों ने मेडिकल एजेंसी का कचरा उठाने वाले स्टाफ की गोली मार कर हत्या कर दी.

बेगूसराय. बेगूसराय में बदमाशों ने मेडिकल एजेंसी का कचरा उठाने वाले स्टाफ की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र में महमदपुर के समीप की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर पोखरिया निवासी शिवन महतो के बेटे अजीत महतो 36 वर्ष के रूप में की गई है. हत्या का आरोप चर्चित डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर पर लग रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजीत कुमार मेडिकल कचरा उठाने वाली एजेंसी में ड्राइवर का काम करता है. कल वह अपनी बाइक महमदपुर में डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के क्लीनिक पर लगाकर ड्यूटी करने जाता. बाइक लगाने को लेकर क्लीनिक पर स्टाफ से विवाद हो गया. इसके बाद शाम में जब अजीत के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और पूछताछ करने लगे तो आरोप कि डॉक्टर एवं उसके स्टाफ ने अजीत के भाई छोटे महतो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आज उसे कोर्ट से बेल मिल गया.

नगर थाना क्षेत्र में महमदपुर के समीप की घटना

इधर शाम में अजीत महतो अपने परिजनों और रिश्तेदार सहित 10-12 लोगों के साथ डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा और विवाद का कारण पूछने लगा. इसी दौरान दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया, जिसमें अजीत के एक परिचित को पकड़ कर डॉक्टर के क्लीनिक में मारपीट करते हुए बंधक बना लिया गया. इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची और अजीत एवं उसके पिता सहित सभी लोगों को समझा-बुझाकर घर जाने को कहा. वह लोग घर के लिए चले ही थे कि डॉक्टर के क्लीनिक से करीब 100 मीटर दूर NH-31 पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दिया. गोली चलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसमें तीन गोली अजीत के पेट और पैर में लग गई. गोली लगते ही वह गिर गया, इसके बाद बाइक सवार बदमाश भाग गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि बदमाश गोली चला रहे हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और अजीत कुमार में उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई है. मृतक के पिता शिवन महतो का कहना है कि झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद हम लोग पुलिस के समझाने पर चल दिए थे, लेकिन बाहर निकलते ही दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए. इसमें एक बाइक पर डॉक्टर भी बैठा हुआ था और इन लोगों ने ही पुलिस के सामने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि शाम में डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के क्लीनिक पर मारपीट की सूचना मिली थी. हत्या डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर ने कराया है. उसके थोड़ी देर बाद पता चला कि अजीत महतो की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. आरोपी को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel