13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग व संदिग्ध व्यक्तियों पर रखें निगरानी : डीएम

बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंदों का निरीक्षण किया.

बेगूसराय/साहेबपुरकमाल. बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंदों का निरीक्षण किया. डीएम ने समस्तीपुर, फूलमलिक,खरहट गांव होते हुए शालीग्रामी उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर तेज नारायण उच्च विद्यालय शालीग्रामी में बनाए गए दो मतदान केंद्र जायजा लेने के बाद बिजली, पानी, रैम, मतदान कर्मी के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर बलिया एसडीपीओ साक्षी कुमारी, एसडीओ तर्निजा ,बीडीओ रवि सिन्हा और सीओ संतोष कुमार भी मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निदेशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिले में सभी एसएसटी चेक पोस्ट एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीमों द्वारा दिन-रात सघन निगरानी की जा रही है. जिले में प्रवेश करने एवं बाहर जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकद राशि, शराब या अन्य निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली वस्तुओं का परिवहन न हो सके. इसके अतिरिक्त जिले के भीतर विभिन्न चेक पोस्टों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल चौकसी के साथ जांच कार्य में संलग्न हैं. साथ ही, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित जांच की जा रही है. प्रत्येक चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस बल निर्वाचन प्रक्रिया के सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के लिए पूर्णतः दृढ़ संकल्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel