बरौनी. दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी मनीष के नेतृत्व में सोमवार को बारो व गढ़हरा में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाकर संभावित असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था. मौके पर तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, तेघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, फुलवरिया थाना अध्यक्ष विजय सहनी, गढ़हरा थाना अध्यक्ष गौतम कुमार दास, एस आई अजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा नेता प्रमोद सिंह, मो ज़फ़र आलम, दिलशाद आलम, अशोक कुमार ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए. फ्लैग मार्च में सुरक्षा बलों ने बाजार, पूजा पंडाल और प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. पुलिस ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

