18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में छठी की छात्रा की सर्पदंश से मौत, ग्रामीणों ने शिक्षकों को बनाया बंधक

गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीचक की एक छात्रा की मौत वर्ग कक्ष में सांप काटने से शुक्रवार को हो गयी.

गढ़पुरा. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीचक की एक छात्रा की मौत वर्ग कक्ष में सांप काटने से शुक्रवार को हो गयी. मृत छात्रा की पहचान रानीचक निवासी रामानंद दास की छठी वर्ग में पढ़ रही लगभग 12 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार दिन के करीब दो बजे की बताई गई. घटना के संबंध में बताया गया कि चांदनी अपने सहपाठियों के साथ वर्ग कक्ष में बैठी हुई थी. शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने के कारण बच्चे अट्ठा गोटी खेल रहे थे. जिस वर्ग में छठी का क्लास चलाया जा रहा है, उसमें काफी अधिक कचरा जमा हुआ था. बगल में गिट्टी रखा हुआ था. अट्ठा गोटी खेलने के लिए छात्रा चांदनी ने गिट्टी के ढ़ेर से गिट्टी चुनने लगी थी. इसी क्रम में किसी विषैले सांप ने चांदनी के हाथ में काट लिया. इसके बाद वर्ग कक्ष में मौजूद छात्र-छात्राओं के द्वारा सांप काटने की बात विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को बताया गया. शिक्षक लापरवाही दिखाते हुए उसे इलाज में नहीं ले जाकर उसको चूहा काटने की बात कह कर पैदल ही उसे घर भेज दिया. चांदनी अपने छोटे भाई के साथ घर पहुंची उसके बाद उसकी स्थिति खराब होने लगी. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले जाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. इलाज में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही चांदनी की मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली लोगों में आक्रोश पनप गया. चांदनी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस प्रशासन को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना

घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार, बीपीआरओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समीक्षा झा, गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम शंकर यादव, उमेश पाल अपने दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. विद्यालय के एचएम आसुतोष कुमार समेत चार शिक्षक तो पहले से ही फरार हो चुके थे. शेष बची शिक्षिका विभा कुमारी, निशा कुमारी, मीरा कुमारी एवं शिक्षक अब्दुल बांकी को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण लापरवाह विद्यालय के एचएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. करीब चार घंटा ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बनाया. इसके बाद जानकारी पाकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार नहीं थे. दोषी शिक्षकों के ऊपर कारवाई के आश्वासन बाद जैसे ही बंधक बने शिक्षकों को पुलिस ले जाने लगी फिर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं गाड़ी के सामने प्रदर्शन करने लगे. गढ़पुरा जिला परिषद किरण कुमारी, डीएसपी कुंदन एवं समेत ग्रामीणों के करी मशक्कत बाद लोग सड़क से हटे उसके बाद पुलिस प्रशासन बंधक बने शिक्षकों को सुरक्षित वापस ले गई. इधर डीएसपी ने बताया मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा जा रहा है. जिस तरह का आवेदन दिया जाएगा सभी बिंदुओं पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel