वीरपुर. वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गीदड़ों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुत्तों के बाद अब गीदड़ों के हमलों से लोग दहशत में जी रहे हैं. बीते तीन दिनों के भीतर गीदड़ के हमले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. जिनमें महिला, युवक और बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व वीरपुर किसान भवन के समीप सड़क किनारे बैठी एक महिला पर अचानक गीदड़ ने हमला कर दिया. हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार और एंटी रैबीज टीकाकरण किया गया. घायल महिला की पहचान गारा गांव निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसी रास्ते से गुजर रहे एक युवक को भी गीदड़ ने काट लिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. लगातार हो रहे हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने गीदड़ को खदेड़कर मार गिराया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब गीदड़ों का झुंड खेतों से निकलकर गांव के भीतर आने लगा है, जिससे बहियारों में काम करने वाले किसान भयभीत हैं. पीएचसी वीरपुर से मिली जानकारी के अनुसार, एक नवम्बर से 12 नवम्बर तक प्रखंड क्षेत्र के नौला, गारा भवानंदपुर लक्ष्मीपुर, फजिलपुर, मुरादपुर समेत विभिन्न गांवों से अब तक 12 नवम्बर तक गीदड़, कुत्ते और बिल्ली के काटने के कुल 39 मामलों में इलाज के लिए पहुंचे हैं। इनमें आधा दर्जन से अधिक मामले गीदड़ के काटने के हैं।पीएचसी के हेल्थ मैनेजर भवेश वर्मा ने बताया कि इस समय पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज टीका उपलब्ध है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी पशु के काटने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और टीका अवश्य लगवाएं।वहीं, वीरपुर व आसपास के कई गांवों में बकरी, गाय समेत अन्य पशुओं पर भी गीदड़ों के हमले की सूचना मिल रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

